Thursday, February 4, 2010

खराब बाजार का असर IPO पर

Feb 03, 2010
NTPC का FPO आज खुला और बाजार की उम्मीद के मुताबिक पहले दिन रिस्पॉन्स भी ठीक ठाक ही रहा। फर्क सिर्फ यही था, कि निवेशकों ने फ्लोर प्राइस के आस पास ही बोली लगाई है।

लेकिन NTPC के इश्यू को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद सवाल ये उठने लगा है कि जो कंपनियां अपने इश्यू लाने का प्लान बना रही हैं, उनको कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।

खराब सेकेंडरी मार्केट का असर प्राइमरी मार्केट पर भी पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में बाजार में खुले IPO को जैसा ठंडा रिस्पॉन्स मिला है, उससे ऐसा लगता है कि लोगों का भरोसा कुछ कम हुआ है।

मिड साइज सप्लाई चेन कपंनी एक्वा लॉजिस्टिक्स के IPO से निवेशक ऐसे दूर हुए, कि कंपनी को इश्यू बंद करने की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। इतना ही नहीं, अब बाजार में आने वाले एक बड़ी रियल्टी कंपनी के IPO को लेकर खबरें ये हैं कि शायद उन्हें अपने जरूरत की रकम को उठाने के लिए ज्यादा इक्विटी डाइल्यूट करनी पड़े। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रिटेल निवेशक लंबे समय तक बाजार में बने रहना नहीं चाहते और लिस्टिंग के वक्त नुकसान होने के डर से वो नए इश्यू से फिलहाल दूर हैं।

बाजार में अब रिलायंस इंफ्राटेल, लोढ़ा डेवलपर्स, हैथवे केबल्स, नितेश एस्टेट और ग्रेड ईस्टर्न एनर्जी के इश्यू आने हैं। चिंता की बात ये है कि अगर निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा, तो इन इश्यू को रिस्पॉन्स कैसा मिलेगा।

बाजार के जानकार ये भी मानते हैं कि NTPC के इश्यू में सरकार ने निवेशकों के लिए कुछ खास छोड़ा ही नहीं, यही वजह है कि इसे 201 रुपए के फ्लोर प्राइस के पास ही बिडिंग ज्यादा मिली है। सबसे ज्यादा बोली, 209 रुपए के पास ही लगी। बाजार के जानकारों का कहना है कि सरकार को अपने बाकि इश्यू में छोटे निवेशकों का ध्यान रखना होगा।

लिस्टिंग गेन्स हो या फिर लांग टर्म का मुनाफा, किसी भी इश्यू को निवेशकों का पैसा अपनी तरफ खींचने के लिए ये जरूरी है कि इश्यू की प्राइसिंग सही हो, और कई मामलों में इश्यू की टाइमिंग भी।

लाइन में हैं इश्यू
 (साइज, करोड़ रु)
- रिलायंस इंफ्राटेल 5000
- REC 4000
- लोढ़ा डेवलपर्स 3000
- हैथवे केबल्स 700
- नितेश एस्टेट 450
- ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी 400
~
AWAAZKAROBAR

No comments:

Post a Comment

TOP